छत्तीसगढ़
शहर भ्रमण में निकली नपाध्यक्ष को नशा करते मिला युवा, दी समझाईश
कुंजूरात्रे
महासमुंद। सोमवार रात शहर भ्रमण पर निकली नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग को टाउनहॉल के समीप कुछ युवा नशा का सेवन करते हुए मिले। युवाओं को नशा करते हुए देख श्रीमती महिलांग भड़क उठी और युवकों को समजाईश देते हुए नशे दूर रहने की अपील की। श्रीमती महिलांग ने कहा आज की युवा पीढ़ी नशे के आदि हो गए। आज के युवा कल के देश का भविष्य हैं जिसे ध्यान में रखते हुए युवाओं को समझाकर सही राह पर लाने की आवश्यकता है
राशि महिलांग ने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए उन्होंने नशे के लिए अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने की अपील की।