रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद में मात्र 15 km दूर ग्राम अछोली।इस गाँव का रोड इतनी बुरी तरह खराब है लगभग 5 से 7 km यानी पैदल भी नहीं चल पाएगा। पिछले 10 सालों से ग्रॉनिंग सरपंच रपंच और यहाँ प्रतिनिधि कई बार कलेक्टर से लेकर विधायक से लेके सभी को आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं है। जिलाध्यक्ष राकेश धावक ने कई गांवों का। दौरा किया जिसमें सबसे खराब हालत ग्राम ए छोली। के रोड का है। कलेक्टर साहब से भी इसकी शिकायत किया गया है
तो भी किसी प्रकार का हल नहीं कर रहा है ग्रामीण इसके लिए आंदोलन करने को भी तैयार है। अगर जल्द से जल्द इसका निवारण नहीं होगा तो आम आदमी पार्टी के बैनर तले। उग्र आंदोलन किया।