छत्तीसगढ़प्रादेशिकराजनीतिराष्ट्रीय

CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ में जनता ने कमल पर किया अमल, भाजपा को बहुमत…

Chhattisgarh Desk – छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुए चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. यहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. इसे बेहद करिश्माई चुनाव परिणामों के तौर पर देखा जा रहा है. असल में यहां एग्जिट पोल में निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल की सरकार के दोबारा बनने का अनुमान था, लेकिन असल परिणाम इसके विपरीत आए. सीएम बघेल भले ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कांग्रेस राज्य में चुनाव हार गई. बीजेपी को बंपर जीत मिली. 

बीजेपी को 90 में से 54 सीटें हासिल
बता दें कि, भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है. पार्टी ने राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें जीत लीं, जबकि सबसे पुरानी पार्टी को 35 सीटें मिलीं, जो पिछले चुनाव में मिली 68 सीटों से बहुत दूर है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती. वहीं, इस करारी हार के बाद भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में चार के परिणाम आने के बाद अब आज रविवार को ही, बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. बीजेपी पार्लियामेंटरी बोर्ड को राज्यों के पर्यवेक्षकों के नाम तय करने थे. अब अगला प्लान ये है कि इसके साथ ही तीनों राज्यों में केंद्रीय पर्यवेक्षक जायेंगे. पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल की मीटिंग में सीएम नाम फ़ाइनल किया जाएगा.

रमन सिंह, अरुण साव या विजय बघेल… छत्तीसगढ़ में सीएम कौन?
छत्तीसगढ़ में भी चुनाव जीतने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि सूबे की सत्ता कौन संभालेगा. सीएम की कुर्सी पर रमन सिंह का दावा खारिज तो नहीं किया जा सकता लेकिन ये उतना मजबूत भी नहीं नजर आ रहा. रमन सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, सांसद विजय बघेल, सरोज पांडे, बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम भी सीएम रेस में हैं.

ये रहे परिणाम –

विधान सभा क्षेत्र  का नामविजय उम्मीदवार पार्टी 
भरतपुर – सोनहतरेणुका सिंह सरुताबीजेपी 
मनेन्द्रगढश्याम बिहारी जायसवालबीजेपी
बैंकुठपुरभईया लाल राजवाड़ेबीजेपी 
प्रेमनगरभूलन सिंह मराबीबीजेपी 
भटगांवलक्ष्मी राजवाड़ेबीजेपी 
प्रतापपुरशकुंतला सिंह पोर्तेबीजेपी 
रामानुजगंजराम विचार नेतामबीजेपी 
सामरीउद्धेश्‍वरी पैकराबीजेपी 
लुण्ड्राप्रबोध मिंजबीजेपी 
अम्बिकापुरराजेश अग्रवालबीजेपी 
सीतापुररामकुमार टोप्पोबीजेपी 
जशपुररायमुनी भगतबीजेपी 
कुनकुरीविष्णु देव सायबीजेपी 
पत्थलगांवगोमती सायबीजेपी 
लैलुंगाविद्यावती सिदारकांग्रेस 
रायगढ़ओमप्रकाश चौधरीबीजेपी 
सारंगढउत्तरी गनपत जांगड़ेकांग्रेस 
खरसियाउमेश पटेलकांग्रेस 
धर्मजयगढलालजीत सिंह राठियाकांग्रेस 
रामपुरफूलसिंह राठियाबीजेपी 
कोरबालखनलाल देवांगनबीजेपी 
कटघोराप्रेमचन्द पटेलबीजेपी 
पाली – तानाखारतुलेश्‍वर हीरा सिंह मरकामजीजीपी 
मरवाहीप्रणव कुमार मरपचीबीजेपी 
कोटाअटल श्रीवास्तवकांग्रेस 
लोरमीअरुण सावबीजेपी 
मुंगेलीपुन्नूलाल मोहलेबीजेपी 
तखतपुरधर्मजीत सिंहबीजेपी 
बिल्हाधरम लाल कौशिकबीजेपी 
बिलासपुरअमर अग्रवालबीजेपी 
बेलतरासुशांत शुक्लाबीजेपी 
मस्तुरीदिलीप लहरियाकांग्रेस 
अकलतराराघवेन्द्र कुमार सिंहकांग्रेस 
जांजगीर-चाम्पाब्यास कश्यपकांग्रेस 
सक्तीचरण दास महंतकांग्रेस 
चन्द्रपुररामकुमार यादवकांग्रेस 
जैजेपुरबालेश्‍वर साहूकांग्रेस 
पामगढशेषराज हरवंशकांग्रेस 
सराईपालीचातुरी नंदकांग्रेस 
बसनासम्पत अग्रवालबीजेपी 
खल्लारीद्वारिकाधीश यादवबीजेपी 
महासमुंदयोगेश्‍वर राजू सिन्हाबीजेपी 
बिलाईगढ्कविता प्राण लहरेकांग्रेस 
कसडोलसंदीप साहूकांग्रेस 
बलौदाबाजारटंक राम वर्माबीजेपी 
भाटापाराइंद्र सावकांग्रेस 
धरसींवाअनुज शर्माबीजेपी 
रायपुर ग्रामीणमोतीलाल साहूबीजेपी 
रायपुर नगर पश्चिमराजेश मूणतबीजेपी 
रायपुर नगर उत्तरपुरन्दर मिश्राबीजेपी 
रायपुर नगर दक्षिणबृजमोहन अग्रवालबीजेपी 
आरंगगुरु खुशवंत साहेबबीजेपी 
अभनपुरइन्द्र कुमार साहूबीजेपी 
राजिमरोहित साहूबीजेपी 
बिन्द्रानवागढजनक ध्रुवकांग्रेस 
सिहावाअंबिका मरकामकांग्रेस 
कुरूदअजय चन्द्राकबीजेपी 
धमतरीओंकार साहूकांग्रेस 
संजारी बालोदसंगीता सिन्हाकांग्रेस 
डौण्डीलोहाराअनिला भेंडियाकांग्रेस 
गुण्डरदेहीकुंवर सिंह निषादकांग्रेस 
पाटनभूपेश बघेलकांग्रेस 
दुर्ग ग्रामीणललित चंद्राकरबीजेपी 
दुर्ग शहरगजेंद्र यादव बीजेपी 
भिलाई नगरदेवेंद्र यादव कांग्रेस 
वैशाली नगररिकेश सेनबीजेपी 
अहिवाराडोमनलाल कोर्सेवाड़ाबीजेपी 
साजाईश्वर साहू बीजेपी 
बेमेतरादीपेश साहूबीजेपी 
नवागढ्दयालदास बघेलबीजेपी 
पंडरियाभावना बोहराबीजेपी 
कवर्धाविजय शर्माबीजेपी 
खैरागढयशोदा निलाम्बर वर्माकांग्रेस 
डोंगरगढ्हर्षिता स्वामी बघेलकांग्रेस 
राजनांदगांवडॉ. रमन सिंहबीजेपी 
डोंगरगांवदलेश्‍वर साहूकांग्रेस 
खुज्जीभोलाराम साहूकांग्रेस 
मोहला – मानपुरइन्द्रशाह मंडावीकांग्रेस 
अंतागढ्विक्रम उसेण्डीबीजेपी 
भानुप्रतापपुरसावित्री मनोज मण्डावीकांग्रेस 
कांकेरआशा राम नेतामबीजेपी 
केशकालनीलकंठ टेकामबीजेपी 
कोण्डागांवलता उसेण्डीबीजेपी 
नारायणपुरकेदार कश्यप बीजेपी 
बस्तरबघेल लखेश्‍वरकांग्रेस 
जगदलपुरकिरण देवबीजेपी 
चित्रकोटविनायक गोयलबीजेपी 
दन्तेवाडाचैतराम अटामीबीजेपी 
बीजापुरविक्रम मण्डावीकांग्रेस 
कोन्टाकवासी लखमाकांग्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button