Blogछत्तीसगढ़

छोटी छोटी ब्रम्हा कुमारी बहनें देवी का रूप धरकर ऐसे विराजमान होती है

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान नवरात्रि के पावन पर्व पर पांच दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी सजाई गई, तुम गांव रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन में मां लक्ष्मी मां दुर्गा मां सरस्वती की जीवंत झांकी का अवलोकन करने नगरवासी पहुंच रहे हैं, सन्ध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक झांकी का अवलोकन किया जा रहा है सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने चैतन्य झांकी रखने का मुख्य उद्देश्य बताया कि हर महिला के भीतर दैवी शक्तियां और गुण मौजूद होते हैं और लोग इन गुणों को पहचान कर श्रेष्ठ और आत्मिक रूप से जीवन जी सकते हैं,यह झांकी दर्शाती है हर व्यक्ति के अन्दर सहन शक्ति,परखने की शक्ति, निर्णय करने की शक्ति, सहयोग  की शक्ति इस प्रकार आठ शक्तियां सभी में मोजूद होती है जिन्हें देवी के रूप में प्रदर्शित किया जाता है ,( राजयोग ध्यान) के माध्यम से एकाग्रता मानसिक सुख शांति और इन्द्रियों पर अनुशासन प्राप्त करने का सरल तरीका  बताती है , ध्वनि और प्रकाश के सुन्दर समायोजन में छोटी छोटी ब्रम्हा कुमारी बहनें देवी का रूप धरकर ऐसे विराजमान होती हैमानो स्वर्ग से इस धरा पर  उतर आईं हो और अपनी शीतल दृष्टि से वरदानों से अपने भक्तों और श्रद्धालुओं के दुःख अशांति और मनोविकारों से मुक्ति दिला रहीं हो ऐसा प्रतीत होता है जैसे शिव शक्तियां धरती पर आ गई हो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button