रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद – 26 जनवरी – 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के उल्लेखनीय योगदान के लिए मुख्य अतिथि रूप कुमारी चौधरी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग की अनुशंसा पर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों में डॉ. सुनील कुमार भोई, अंजनी साहू, आनंद वैष्णव, सेवन दास मानिकपुरी, तारिणी साहू, आदित्य पटेल, योजना रंगारी, निमेष मन्नाडे, अभिषेक नेहरू, मुस्कान निषाद, केशव साहू, बॉल बैडमिंटन खेल में लक्ष्मी चंद्राकर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भागीदारी एवं पदक जीतने पर सम्मानित, दामिनी वर्मा, सविता जोशी, गीतांजलि साहू, हैंडबॉल खेल में आदित्य चंद्राकर, सुमित सिंह रामगढ़िया को 54 वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप वेस्ट बंगाल में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। सम्मानित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा, शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, दिलीप लहरे, अंजली बरमाल, प्राचार्य भोरिंग कमलेश्वरी साहू, प्राचार्य बेमचा एस एल पाटकर, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल महासमुंद हेमेंद्र आचार्य, इमरान अली, नूरेन चंद्राकर, अंकित लूनिया व अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों, व्यायाम शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।