प्रत्यक्ष चुनाव कैबिनेट फैसला जनता की ताकत बढ़ाने वाला : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने छत्तीसगढ़ में महापौर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष सीधे चुने जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करके मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री अरुण साव और कैबिनेट को धन्यवाद दिया है |तुषार साहू ने कहा कि प्रत्यक्ष चुनाव कि प्रणाली पहले भी थी लेकिन कांग्रेस की पिछली भूपेश बघेल सरकार ने बदनियति से इसको बदला था और उस बदनीयती का भुगतान सभी जगह जनता कर रही है, रायपुर ने भी इसका बहुत भुगतान किया है, यहां के महापौर अपने पूरे कार्यकाल में निष्क्रिय रहे,वे थोप गए महापौर थे, उन्हें जनता ने नहीं, भूपेश बघेल ने चुना था, अब जब जनता सीधे वहां पर महापौर चुने तो विकास को गति मिलेगी |तुषार साहू ने कहा कि प्रदेश की जनता ने रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजय बनाकर साफ संदेश दिया है कि कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में पूरी तरह अविश्वसनीय व अप्रासंगिक हो चलि है, केवल और केवल भ्रष्टाचार करने और छत्तीसगढ़ को 10 जनपद का एटीएम बना ने की नियति से प्रेरित होकर कांग्रेस भूपेश सरकार ने प्रतिनिधि चुनने कालोकतांत्रिक अधिकार पर जो डाका डाला था, मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार ने उस कलंक को मिटाने का ऐतिहासिक कार्य किया है |