रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद आज नवकिरण अकादमी महासमुंद में (वन नेशन, वन इलेक्शन) ,एक राष्ट्र एक चुनाव, विषय पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री येतराम साहू जी, श्री राहुल चंद्राकर जी,आनंद साहू,पंकज चन्द्रकार,एवं डी बसंत साव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या कॉलेज के विद्यार्थियों अन्य कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र में जिला अध्यक्ष येतराम साहू जी एवं श्री राहुल चंद्राकर जी द्वारा विस्तृत जानकारी सभी छात्र छात्रों के समक्ष अपने विचार रखें जिला अध्यक्ष येतराम साहू जी ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी पहल है। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से विकास कार्य बाधित होते हैं और प्रशासनिक संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। एक साथ चुनाव होने से समय, धन एवं संसाधनों की बचत होगी और देश विकास की गति को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल चंद्राकर जी ने नेशनल वेंक्शन की अवधारणा एवं वन नेशन, वन इलेक्शन के संवैधानिक और ऐतिहासिक पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद प्रारंभिक वर्षों में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे और यह व्यवस्था देश के लिए नई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से शासन में स्थिरता आएगी और नीति निर्माण अधिक प्रभावी होगा।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वन नेशन, वन इलेक्शन से जुड़े विषयों को जन-जन तक पहुँचाएँ और राष्ट्रहित में इस विचार को सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में संकल्प के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य रूप से अमित साहू नरेश नायक लीलेश साहू ओमप्रकाश साहू आदि कार्यकता उपस्थित थे उक्त खबर भाजपा जिला मिडिया प्रभारी आनंद साहू द्वारा दिया गया।