रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द आज विकासखण्ड बागबाहरा में समस्त निजी एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की अपार आईडी के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक का आयोजन एवं संचालन सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी रामता डे के समन्वय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विकासखण्ड शिक्षाधिकारी के. के. वर्मा ने की। इस अवसर पर पीएमश्री सेजेस बागबाहरा की प्राचार्या सुषमा बड़ा,बीआरसी भुपेश्वरी साहू, संकुल समन्वयक भूपेन्द्र निराला तथा विकासखण्ड के सभी निजी/अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में एबीईओ रामता डे द्वारा अपार आईडी निर्माण की विकासखण्ड स्तरीय प्रगति की विद्यालयवार विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई। उन्होंने शेष प्रकरणों, आधार प्रमाणीकरण, दस्तावेज़ अपलोड, पोर्टल प्रविष्टि तथा तकनीकी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करते हुए त्वरित समाधान हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।साथ ही कहा कि अपार आईडी केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की स्थायी शैक्षणिक पहचान है, जो भविष्य में उनकी शैक्षणिक निरंतरता, डिजिटल रिकॉर्ड एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने में सहायक होगी। उन्होंने सभी निजी एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों से अपील की कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी सप्ताहांत तक पूर्ण करें।साथ ही विद्यालय स्तर पर एक जिम्मेदार नोडल व्यक्ति नियुक्त करें, विद्यार्थियों के अभिभावकों से समन्वय स्थापित करें तथा किसी भी तकनीकी या प्रक्रियागत समस्या की जानकारी तत्काल संकुल या विकासखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे समय पर निराकरण किया जा सके।विकासखण्ड शिक्षाधिकारी के. के. वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीएमसी के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि अपार आईडी निर्माण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः सभी निजी/अनुदान प्राप्त विद्यालय निर्धारित समय-सीमा में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय टीम के नेतृत्व में संकुल स्तर पर सतत मॉनिटरिंग एवं सहयोगात्मक कार्यप्रणाली अपनाने पर विशेष बल दिया।प्राचार्या सुषमा बड़ा द्वारा विद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन के व्यावहारिक अनुभव साझा किए गए, वहीं संकुल समन्वयक भूपेन्द्र निराला ने संकुल स्तर पर नियमित फॉलोअप, मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में विकासखण्ड स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से प्रगति की निगरानी की जाएगी तथा विकासखण्ड बागबाहरा में अपार आईडी का कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाएगा।बैठक सकारात्मक एवं उद्देश्यपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

