एम श्री सेजेस तुमगांव में सुशासन दिवस का अयोजन
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद आज हमारे विद्यालय तुमगांव में 17 दिसंबर मंगलवार को बैग लेस डे के अवसर पर सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप पी.एम. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय तुमगांव में प्राचार्य लंकेश कुरील के नेतृत्व मे विद्यालय में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता बनाया गया। विद्यार्थियों ने कला के माध्यम से महतारी वंदन योजना, NEP (2020), किसान कृषि योजना बनाकर रंगोली प्रदर्शित किया। शासन के विभिन्न योजनाओं को रंगोली के माध्यम से जनसामान्य तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा आनंद मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न व्यंजनों की दुकान लगाए गए, एवं उस मेले मे बच्चे एवं अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। मेले में व्यंजनों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताएं भी थी जिसमे बच्चों के साथ साथ शिक्षक, अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया, उक्त कार्यक्रम में हमारे विद्यालय के प्राचार्य एल. कुरील सर, सिद्धांत गायगौरे, नवीन दास, सत्यम पांडेय, सागर झा, मधुरिमा शर्मा, बरखा शर्मा, वेनिका लकड़ा, भारती भार्गव, तरूण सिन्हा, लक्ष्मी नारायण साहू, लोकेश साहू, लोकेश साहू, सोनाली साहू, चेतना फेकर, आदि शिक्षक उपस्थित थे।