Blogखेलछत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय रग्बी चैंपियनशिप में महासमुंद बालक एवं बालिका टीम बनीं विजेता।

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद – छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा 8 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब -जूनियर (बालक एवं बालिका) रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर को पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग खेल मैदान में किया गया। जिसमें राज्य भर से 15 बालक एवं बालिका टीम ने हिस्सा लिया। जिले की बालिका टीम ने अपने मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में बिलासपुर को 29 अंकों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया जिसमें शिवानी, जिया व नंदनी ने शानदार गोल दाग कर टीम को जिताया। फाइनल मैच रायपुर एवं महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें महासमुंद ने 12 अंकों से जीत हासिल किया एवं प्रतियोगिता की विजेता टीम बनीं। बालक टीम ने सेमीफाइनल में महासमुंद ने बालोद को 10 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फ़ाइनल मैच कोरबा एवं महासमुंद के मध्य खेला गया, जिसमें महासमुंद ने कोरबा को 07 अंकों से बढ़त हासिल कर विजेता का खिताब जीता। मैच में अजय एवं विजय ने शानदार गोल कर बेहतर प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में महासमुंद जिले की दोनो टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। बालक टीम कोच डॉ. सुनील कुमार भोई एवं जगदीश धीवर शामिल रहे। विजेता बालक टीम में आदित्य भारती, भूपेंद्र साहू, झलक ध्रुव, यथार्थ रात्रे, विनय तारक, पुष्पेंद्र यादव, मयंक साहू, मनीष कुर्रे, नैतिक शर्मा, गौरव सिंह, अजय प्रकाश साहू शामिल रहे। बालिका विजेता टीम में निशा ध्रुव, शिवानी बघेल, जिया खान, गीतांजलि साहू, प्रियंका साहू, मेघा चंद्राकर, नंदनी निषाद, जानवी चंद्राकर, सुहाना धीवर, श्वेता चंद्राकर, कंचन यादव, लोकेश्वरी चंद्राकर, कोच शुभांश शर्मा मैनेजर इंद्राणी भास्कर शामिल रहे। सभी खिलाड़ी अमावस, तुमगांव, अछोली, भोरिंग, बेलसोंडा आदि स्थानों में रहते हैं। रग्बी खेल का अभ्यास डॉ. सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग द्वारा विद्यालय, तुमगांव, बेलसोंडा एवं आसपास क्षेत्र में वरिष्ठ सीनियर खिलाड़ियों के सहयोग से अभ्यास कराया जाता हैं। तुमगांव एवं भोरिंग में विभिन्न खेलों का अभ्यास कराया जाता हैं, जिसमें रग्बी, सॉफ्टबॉल, बेसबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती, टेबल टेनिस, खो खो, तलवारबाजी आदि शामिल हैं, जिससे माध्यम से खिलाड़ी बेहतर कौशल का प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भागीदारी कर राज्य स्तर पर पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। प्रति वर्ष 150 खिलाड़ी राज्य स्तर पर एवं 40 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवान्वित करते हैं। रग्बी चैंपियनशिप में दोनों टीम के विजेता बनने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार घृतलहरे, प्रियंका लवेश ढीढी, लीला लोकेश्वर साहू, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, हर्ष शर्मा, प्रीति त्रिभवन धीवर, भेखराम साहू, वेद प्रकाश साहू, कुनाल चंद्राकर, हुलसी चंद्राकर, डोलेश होता, कामता प्रसाद साहू लिशांशु साहू, शुभांश शर्मा, अभिषेक निर्मलकर, सेवन साहू, विनय यादव, भावेश, ओंकार निषाद, मनीष चौधरी, आशीष टंडन, देवेश साहू, अनुराग ध्रुव, प्रवीण, हितेश, गौरव साहू, उमेश निषाद, सतीश, प्रणव शर्मा, पार्थ शर्मा, गगन निर्मलकर, कुणाल जांगड़े, अभिषेक नेहरू, निवेश मन्नाडे, पॉल जान, समीर यादव, महेश, तेजराम, प्रीतम साहू, ममता धीवर, प्रांजलि भारती, पैरोज साहू, श्रेष्ठा कश्यप, मधु धृतलहरे, ख़ेमलता धीवर, लोचन साहू, रमेश साहू अंकित साहू, दीपेश साहू, असवन मिरि, हितेंद्र ढ़िढ़ी, आनंद टंडन, तेथिस चेलक, सतीश साहू, सावित्री साहू, समस्त शिक्षक स्टॉफ बेलसोंडा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button