अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
कुजूरात्रेमहासमुन्द छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।प्रकरण (01) चौकी भवरपुर दिनांक 08.04.2024 को पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम भंवरपुर से कुम्हारी जाने वाले रोड पीपल पेड़ के पास में वाहन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दौरान बिना नंबर मोटर साइकिल काला नीला रंग बजाज पल्सर 125 सी सी में बैठा व्यक्ति से नाम पूछने पर अपना नाम (01) सचिन कुमार जांगड़े पिता शिवनारायण जांगड़े उम्र 21 वर्ष साकिन केवटापाली (02) मनीष अजय पिता मनहरण अजय उम्र 21 वर्ष ग्राम बूटीपाली चैकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताये जिनके एक काला रंग के बैग के अंदर छः नग 01- 01 किलो वाली सफेद रंग के झिल्ली में भरा। प्रत्येक झिल्ली में 01-01 किलो ग्राम कुल करीबन 06 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 90000 रुपए को बिना नंबर मोटर साइकिल काला नीला रंग बजाज पल्सर 125 सी सी कीमती 70000 कीमती जुमला कीमती 160000 रूपये जप्त कर थाना बसना में अपराध/धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।प्रकरण (02) इसी प्रकार थाना सांकरा* में दिनांक 08.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि उड़ीसा से सल्डीह रोड से भगतदेवरी की ओर एक मोटर सायकल TVS बिना नम्बर से गांजा परिवहन कर लेकर जाने वाला है कि पुलिस की टीम के द्वारा ओव्हर ब्रिज भगतदेवरी के नीचे नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया। नाम पता पूछने पर (01) सुकदेव पटेल पिता लोचन पटेल उम्र 35 साल साकिन डोंगरीपाली थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया। मोटर सायकल TVS बिना नम्बर का तलाशी लिया गया सीट के नीचे से हरे रंग के प्लास्टिक झिल्ली में 04 पैकेट मादक पदार्थ जैसे गांजा मिला। आरोपी के कब्जे से कुल 4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 30000 रूपये कुल जुमला कीमती 70000 रूपये जप्त कर थाना सांकरा अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।