छत्तीसगढ़
आज राजस्व पटवारी संघ का प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता,
कुंजूरात्रे महासमुंद राजस्व पटवारी संघ का प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा से मिला और भुइयाँ के गड़बड़ियों के संबंध में 32 सूत्रीय ज्ञापन को सौपा.प्रतिनिधि मंडल ने भुइयाँ के खामियों को पुरे सबूत के सामने डॉक्टर विमल चोपड़ा के सामने रखा और डॉक्टर विमल चोपड़ा को किसान हित में उनकी मांगो को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि भुइयाँ की गड़बड़ीयों के कारण किसानों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और वे इन समस्याओं के लिए पटवारीयों को दोषी मान बैठते है जिससे किसानों और पटवारियों के बीच विवाद बढ़ रहा है.डॉक्टर चोपड़ा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उचित फोरम में उनकी मांगो को रखेंगे