रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुंद – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा जिला के प्रतिभावान सामाजिक छात्रों के फीस व उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग करने हेतु संचालित पे बेक सोसायटी के माध्यम से शुभम टंडन पिता सेवकराम टंडन बेमचा भाठा महासमुंद को नीट की आनलाइन कोचिंग हेतु दस हजार रुपए की चेक देकर सहयोग किया गया है।
शुभम् के परिवार उनको कोचिंग कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है।वे शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है।दसवीं में 90 प्रतिशत व बारहवीं में 81 प्रतिशत प्राप्त की है तथा इस वर्ष नीट की परीक्षा में अच्छे अंक लाया है। समाज इस प्रतिभा को देखते हुए नीट की आनलाइन कोचिंग हेतु सहयोग करते हुए सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश बंजारे प्रदेश सहसचिव विजय बंजारे जिलाध्यक्ष,रेखराज बघेल जिला सचिव, गणेश टंडन ब्लॉक सचिव व शिक्षा प्रकोष्ठ से राजेश रात्रे जिलाध्यक्ष , देवेन्द्र मिर्चें सचिव, फनेन्द्र बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष ,रवि मिरी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।