छत्तीसगढ़
भाजपाइयों ने किया नवनिर्वाचित सांसद स्वागत अम्बेडकर चौक
कुंजूरात्रेमहासमुंद सांसद रुपकुमारी चौधरी के आगमन पर भाजपा नेता भाऊ राम साहू के नेतृत्व में स्थानीय अंबेडकर चौक ओवरब्रिज के नीचे बाजे-गाजे व पटाखे फोड़, फलों से तौल कर आतिशबाजी करते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य रूप से स्वागत किया।
इसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भाऊ राम साहू,महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, सतपाल सिंह पाली, प्रदीप चंद्राकर, महेंद्र जैन, देवीचंद राठी, जसमीत बादल मक्कड़, मोहन साहू, पवन साहू, अमन वर्मा, ऋषभ बाफना, संदीप दीवान, रिखी ध्रुव, हिमांशु तिवारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।