प्रदेश कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल हुई नपा अध्यक्ष हुई चोटिल
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध , लचर कानून व्यबस्था नकली बीज , अमानक खाद विक्रय आदि अन्य मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुई l प्रदर्शन में सभी कांग्रेस नेताओं द्वारा केवल 6 महीने में ही कृषि , कानून व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में सरकार की नाकामी को कोसा व राज्य के जनमानस की अपेक्षा में खरे ना उतरने पर सरकार की निंदा की l
संबोधन के उपरांत विधानसभा मार्च पर नपा अध्यक्ष ने बेरिकेट लांघने की कोशिश करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नपा अध्यक्ष के साथ धक्क मुक्की की गई l धक्का मुक्की में हुए भगदड़ के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमति महिलांग पैर में चोट लगी जिसके चलते उन्हें सहारे से मंच स्थल तक लाया गया lपश्चात निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया l
नपा अध्यक्ष ने उक्त शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर राज्य शासन द्वारा किए गए पानी बौछार व अन्य रुकावट को जमकर कोसते हुए कहा कि जिस राज्य में मातृ शक्ति सुरक्षित नही है व लोकतंत्र में विपक्षियों के प्रदर्शन को कुचला जाता वह सरकार राम राज्य व विकास के बड़े दावे करती है जबकि दावो के धरातल की सच्चाई कुछ अलग ही है l
श्रीमति महिलांग ने कहा कि सरकार की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ यह आंदोलन पूरे राज्य में शांतिपूर्ण रूप से जारी रहेगा l कांग्रेस जनों का जनहित में संघर्ष जारी रहेगा l
नपा अध्यक्ष श्रीमति महिलांग के साथ प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से अरिश अनवर ,नीरज परोहा , ईशा टंडन ,सोनम रामटेके , सगनजोत सिंघ, रोहित गुरुदत्ता, सोहेल खान, यश चावला, मेहुल, पूरब देवांगन,लता चंद्राकर, माया पाण्डेय सहित अनेको संख्या में समर्थक उपस्थित थे l
,