Blogछत्तीसगढ़

कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के धरने में पहुँच कर पूर्व पालिकाध्यक्ष राशि ने किया माँगो का समर्थन.

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के धरने में पहुँच कर पूर्व पालिकाध्यक्ष राशि ने किया माँगो का समर्थन…
स्थानीय लोहिया चौक में जिला सहकारी समिति के तत्वाधान में कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन किया l
अपने उदबोधन में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्य आधार कृषक है आप सभी ऑपरेटर भाई कृषक और कृषक के आय के बीच की कड़ी हो…आपके अथक परिश्रम से कृषक को उसकी उपज का दाम उनके खातों तक पहुँचता है राज्य की साय सरकार केवल नारो व स्लोगनों तक ही सीमित है धरातल पर क्रियान्वयन शून्य है साय सरकार के सुशासन के दावों के बीच आप सभी मेरे भाई बहन स्वयं को छला महसूस कर रहे है l आपकी तीन सूत्रीय माँगे जायज है व सरकार को इसे अविलंब पूर्ण करने की आवश्यकता है एक ओर राज्य निर्माण के उत्सव पर करोड़ो रुपयों का खर्चा…मंत्रियों को दो बगलें और उस पर राजशाही पर खर्च व दूसरी ओर आपकी जाजय माँगो के लिए संघर्ष…और सरकार की कुंभकर्णी निद्रा..
मैं आपके माँगो का पूर्ण समर्थन करती हूं व प्रदेश सरकार से इसे तुंरत माँग पूर्ण करने की माँग करती हूं l
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग का धरने पर स्वागत…संघ के जिलाध्यक्ष विजय कोसरे उपाध्यक्ष कौशल साहू संतोष पटेल सचिव संतोष साहू व समिति के सभी सदस्यों ने किया l
जारीकर्ता
नीरज परोहा

स्थानीय लोहिया चौक में जिला सहकारी समिति के तत्वाधान में कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन किया l

अपने उदबोधन में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्य आधार कृषक है आप सभी ऑपरेटर भाई कृषक और कृषक के आय के बीच की कड़ी हो…आपके अथक परिश्रम से कृषक को उसकी उपज का दाम उनके खातों तक पहुँचता है राज्य की साय सरकार केवल नारो व स्लोगनों तक ही सीमित है धरातल पर क्रियान्वयन शून्य है साय सरकार के सुशासन के दावों के बीच आप सभी मेरे भाई बहन स्वयं को छला महसूस कर रहे है l आपकी तीन सूत्रीय माँगे जायज है व सरकार को इसे अविलंब पूर्ण करने की आवश्यकता है एक ओर राज्य निर्माण के उत्सव पर करोड़ो रुपयों का खर्चा…मंत्रियों को दो बगलें और उस पर राजशाही पर खर्च व दूसरी ओर आपकी जाजय माँगो के लिए संघर्ष…और सरकार की कुंभकर्णी निद्रा..

मैं आपके माँगो का पूर्ण समर्थन करती हूं व प्रदेश सरकार से इसे तुंरत माँग पूर्ण करने की माँग करती हूं l

पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग का धरने पर स्वागत…संघ के जिलाध्यक्ष विजय कोसरे उपाध्यक्ष कौशल साहू संतोष पटेल सचिव संतोष साहू व समिति के सभी सदस्यों ने किया l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button