महासमुंद पुलिस के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं को साइबर अपराध व अन्य विषय के अपराध की जानकारी देकर किया गया जागरूक।
राम दर्शन पब्लिक स्कूल ग्राम जघोरा पिथौरा, महासमुंद के बच्चों को साइबर अपराध से संबंधित जानकारी देकर एवं सायबर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज करने की जानकारी दिया गया।
रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद दिनांक 14/10/25 को राम दर्शन पब्लिक स्कूल ग्राम जघोरा पिथौरा, महासमुंद में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राए को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई
किसी भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी ना बताएं,किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे की आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना देना बताया तथा शोसल मीडिया का उपयोग करना जैसे कि किसी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई या जज, बैंक ऑफिसर या अन्य कोई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं, किसी भी तरह के ऐसे ऑफर जिसमें पैसा दुगुना करने का लालच दिया जाता है उन पर विश्वास ना करें। कोई भी ऐप्स प्लेस्टोर से ही डाउनलोड करें अनजान व्यक्ति को गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजने व कोई भी सायबर अपराध घटित होने पर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज करने तथा बच्चों को गुड टच बेड टच ,सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दी गई। टोल फ्री नंबर 1930 के संबंध में छात्र छात्राए को शिकायत दर्ज करना बताया । उक्त कार्यक्रम में लगभग 400 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।