हमर व्यापारी-हमर संगवारी’ कार्यक्रम 17 को, तैयारी में जुटा वाणिज्य-उद्योग महासंघ
उज्जवल पाटनी का मोटिवेशनल स्पीच होगा मुख्य आकर्षण
,महासमुन्द। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वावधान में 17 फरवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सभागार जोरा, रायपुर में हमर व्यापारी-हमर संगवारी’ कार्यक्रम आयोजित है। आयोजन की तैयारी को लेकर महासमुन्द पहुंचे महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शेखर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश और जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़िया व्यापारियों के व्यापारिक गुणों में वृद्धि, छत्तीसगढ़ में उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने के ध्येय से बीते कई वर्षों से ‘हमर व्यापारी-हमर संगवारी’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रह आकर्षणइस वर्ष के आयोजन के मुख्य आकर्षण मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच उज्ज्वल पाटनी का करीब दो घंटे तक सकारात्मक व्यापार पर मोटिवेशन होगा। कार्यक्रम में केवल आमंत्रित व्यापारी ही भाग ले सकेंगे, जिन्हें महासंघ द्वारा एंट्री पास जारी किया जा रहा है। करीब 1500 लोगों की बैठक व्यवस्था होने और प्रदेशभर से छत्तीसगढ़िया व्यापारियों के जुटने से कार्यक्रम में ‘पहले आओ-पहले पाओ’एंट्री पास की व्यवस्था की गई है। एंट्री पास के लिए बड़ी संख्या में लोगों की डिमांड आ रही है। संबंधित व्यापारियों तक पहुंचकर पदाधिकारी एंट्री पास दे रहे हैं मुख्यमंत्री साय करेंगे शुभारंभकार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सभी आमंत्रित मंत्रियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से होगा। परिचर्चा, उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यापारियों का सम्मान, सफलता की ऊंचाई तक पहुंचे लोगों में पद्मश्री श्रीमती फुलबासन यादव, महेश साहू, सुनील चंद्राकर, योगेश सोनकर का प्रेरणास्पद उदबोधन होगा। अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर डॉ उज्ज्वल पाटनी के प्रेणादायक ओजस्वी उदगार से कार्यक्रम संपन्न होगा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिहा , कुबेर चंद्राकर प्रदेश संयोजक सदस्यता अभियान, मोहन चंद्राकर , महासमुन्द जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर , जितेंद्र चंद्राकर, अरुण भास्कर, करण भारद्वाज, दिनेश कुमार साहू, मीडिया प्रभारी आनंदराम पत्रकारश्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।