Blogछत्तीसगढ़

लोकसभा स्तरीय “स्वदेशी मैराथन” 09 नवम्बर को सिरपुर में आयोजित होगी

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद, 3 नवम्बर 2025।लोकसभा महासमुंद स्तर पर आयोजित “स्वदेशी मैराथन” का भव्य आयोजन आगामी 09 नवम्बर 2025 (रविवार) को सिरपुर, जिला महासमुंद में प्रातः 8:00 बजे से किया जाएगा। इस मैराथन में लोकसभा महासमुंद अंतर्गत आने वाले धमतरी, गरियाबंद एवं महासमुंद जिलों के महिला एवं पुरुष धावक भाग लेंगे। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने जानकारी दी है कि प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में आयोजित की जाएगी, जिसमें भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं होगी। पुरुष एवं महिला वर्ग हेतु 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक धावकों के लिए पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

पुरस्कार राशि विवरण : पुरुष एवं महिला वर्ग हेतु

प्रथम स्थान – ₹25,000

द्वितीय स्थान – ₹20,000

तृतीय स्थान – ₹15,000

चतुर्थ स्थान – ₹10,000

पाँचवाँ स्थान – ₹7,500

छठवाँ से दसवाँ स्थान – ₹5,000 (प्रत्येक)

पुरस्कार राशि विजेताओं को चेक के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। भागीदारी के नियम : मैराथन में केवल वे प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे जो लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के निवासी, अध्ययनरत या कार्यरत हैं अथवा जिनका वर्तमान निवास इसी क्षेत्र में है। अन्य लोकसभा क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागी दौड़ में भाग तो ले सकेंगे, परंतु उन्हें पुरस्कार की पात्रता प्राप्त नहीं होगी।

मुख्य अतिथि एवं आयोजन सहयोग : आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, लोकसभा महासमुंद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, जिला अध्यक्ष येतराम साहू, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, तथा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, जनपद पंचायत, पीएचई, परिवहन, आदिवासी विकास, वन विभाग सहित संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की गई है। अन्य व्यवस्थाएँ : बाहरी जिलों से आने वाले प्रतिभागियों को आवश्यकता अनुसार आयोजन पूर्व रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागियों को पंजीकरण के दौरान संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिसमें स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी चेतना, खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button