छत्तीसगढ़

बैगलेस डे में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ थीम पर फ्लावर पॉट का निर्माण करना सीखा

कुंजूरात्रे महासमुंद  शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में बैगलेस डे के अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर कबाड़ से जुगाड़ थीम के माध्यम से पुरानी बेकार पड़ी घरेलू व उपयोगी पानी की बोतलों के द्वारा सुंदर और आकर्षक फ्लावर पॉट का निर्माण करना सिखाया गया।

बैगलेस डे के अंतर्गत स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षक योगेश कुमार मधुकर एवं डीगेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ घरों में बेकार पड़ी हुई वस्तुओं के माध्यम से नवाचार करते हुए कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बच्चों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें बच्चे स्वयं से प्रेरित होकर बेकार पड़ी पानी की बोतलों को आकर्षक ढंग से काटकर विभिन्न प्रकार के सजावटी फ्लावर पार्ट का निर्माण किया तथा उन्होंने उन बोतलों पर विभिन्न प्रकार के रंगों का प्रयोग करते हुए सुसज्जित ढंग से उनको सजाने का प्रयास किया साथ ही स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं के बीच कबाड़ से जुगाड़ सामग्रियों का प्रदर्शन भी किया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे स्वयं प्रेरित होकर सृजनात्मक ढंग से किए जाने वाले इस रचनात्मक एवं क्रियात्मक जुगाड़ से उनके मन में बौद्धिक एवं मानसिक क्षमताओं का विकास हो रहा है साथ ही इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट का समुचित विकास होता है। बच्चे सामग्रियों को सुंदर रूप से सजाने के लिए खुद से विभिन्न रंगों का प्रयोग करना सीख रहे हैं।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चे स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शामिल होते आ रहे हैं। साथ ही मैं समस्त मीडिया को बधाई देता हूं कि जब-जब स्कूल में इस प्रकार की गतिविधिया या कार्यक्रम आयोजित हुई हैं उनको अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान देते हुए प्रकाशित किया है जिससे हमारे शिक्षकों, छात्रों एवं हमारे स्कूल का नाम रोशन करने में हमारा भरपूर सहयोग प्रदान किया है। यह संस्था के लिए बड़े ही सम्मान एवं गर्व की बात है।

कबाड़ से जुगाड़ थीम पर नवाचार कर सुंदर फ्लावर पॉट बनाने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः कक्षा आठवीं से रोशनी मानिकपुरी, मेघा तारक, निलेश कुमार ढीढी, कक्षा सातवीं से लोकेश्वरी सिन्हा, विधि साहू, तनुजा निषाद तथा कक्षा छठवीं से रामकुमार साहू ने अपने कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। जिसमें कक्षा सातवीं से तनुजा निषाद के द्वारा बनाए गए म्यूजिकल फाउंटेन प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर कक्षा आठवीं से मेघना तारक के द्वारा बनाया गया आकर्षक डिजाइन किया हुआ फ्लावर पॉट तथा तृतीय स्थान पर कक्षा छठवीं के हितेश यादव, मिथलेश साहू एवं बॉबी ध्रुव के द्वारा बनाया गया डायग्राम पृथ्वी के शीतोष्ण एवं उष्ण कटिबंध (उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव) तथा चौथे स्थान पर कक्षा सातवीं से कुमारी दामिनी निषाद के द्वारा बच्चों के हाथों में बनाया गया मेहंदी प्रतियोगिता रहा।

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक पोखनलाल चंद्राकर, डीगेश कुमार ध्रुव सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button