रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द, बागबाहरा नेत्रदान राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा, के स्व.श्री ओम प्रकाश जिंदल, उम्र 80 वर्ष का सामान्य मृत्यु उपरान्त अपना नेत्रदान महादान कर महापुण्य का कार्य किया गया है जिनके नेत्र ज्योति से 02 दृष्टिहीन व्यक्तियों को रौशनी मिलेगी। डॉ. आई. नागेश्वर राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुन्द के निर्देशन में एवं श्रीमती नीलू घृतलहरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महासमुन्द के सहयोग से जिला चिकित्सालय महासमुन्द के नेत्र इकाई से डॉ. अनिल कुमार गोरियार, नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं नेत्रदान अधिकारी द्वारा नेत्रदान दाता का नेत्र संग्रहण किया गया है जिनके साथ जिला नेत्र इकाई के सहयोगी सदस्य श्री अवधेश कुमार यादव, सहायक नेत्रदान अधिकारी, श्री उमेश कुमार गोतमारे, नेत्र सहायक अधिकारी उपस्थित थे। तथा नेत्रदान में विकाखण्ड बागबाहरा के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष सहायोग दिया।
नेत्र दानदाता स्व. स्व.श्री ओम प्रकाश जिंदल की मृत्यु दिनांक 30/10/2025 को दोप. 12:10 बजे हुई जिसकी सूचना उनके परिजन श्री यशवंत जिंदल द्वारा जिला नेत्र इकाई को सूचना दिया गया। जिला नेत्र इकाई को सूचना प्राप्त होते ही नेत्र संग्रहण हेतु टीम बागबाहरा पहुंची और 04:50 बजे तक नेत्र संग्रहण पूर्ण कर लिया गया और नेत्रदान दाता के परिजन श्री यशवंत जिंदल सपरिवार को नेत्रदान महादान जैसे महापुण्य कार्य के लिए नेत्र दानदाता स्व.श्री ओम प्रकाश जिंदल की स्मृति में अभिनन्दन-प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। नेत्र को मेडिकल कॉलेज सेकाहारा रायपुर के नेत्र बैंक में जमा किया गया।
नेत्रदान प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए नेत्रदान में व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात किया जाता है। मृत्यु के बाद 06 घण्टे के भीतर नेत्र का संग्रहण किया जाता है जिसमें पुरी आँख नहीं निकाली जाती है केवल नेत्र ज्योति ही निकाली जाती। जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नेत्र सहायक अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्यरत है जिनके माध्यम से नेत्र इकाई महासमुन्द को सूचित कर नेत्रदान किया जा सकता के

