कमजोर विषय क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना मॉक टेस्ट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है – योगेश मधुकर
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद समग्र शिक्षा राज्य शासन छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित परख मॉक टेस्ट अभ्यास परीक्षा का आयोजन शासकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में संपन्न हुआ। उक्त परीक्षा में 22 विद्यार्थी शामिल हुए जिनका रिजल्ट संतोषप्रद रहा।
शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने परख मॉक टेस्ट परीक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि परख मॉक टेस्ट परीक्षा एक प्रकार की अभ्यास परीक्षा है जो विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार करने में मदद करती है। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर प्रदान करती है परख मॉक टेस्ट परीक्षा के अनगिनत लाभ बच्चों को होता है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा के लिए तैयारी करने में मदद मिलती है। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषय क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करती है। साथ ही साथ यह परीक्षा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन कौशल को विकसित करने में भी मदद करती है। इनके अलावा यह बच्चों में आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
इस परीक्षा का आयोजन विभिन्न संगठनों और शैक्षिक संस्थानों द्वारा आयोजित की जाती है। ये परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों रूपों में आयोजित की जा सकती हैं। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित कदम शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा उठाए जा सकते हैं जैसे कि प्रत्येक माह पाठ्यक्रम की समीक्षा करना, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करना, बच्चों का नियमित अभ्यास परीक्षाएं लेना, बच्चों में समय प्रबंधन कौशल विकसित करना तथा बच्चों के कमजोर प्रमुख विषय क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना।
शिक्षक योगेश मधुकर ने कहा कि उक्त परीक्षाओं का आयोजन वर्तमान में राज्य शासन के निर्देशन अनुसार प्राथमिक शालाओं की कक्षा तीसरी के बच्चों के लिए तथा उच्च प्राथमिक शाला के कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों एवं हाई स्कूल में अध्ययनरत कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के विशेष योगदान के लिए यह मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान मॉक टेस्ट निरीक्षण के लिए संकुल लाफिन खुर्द हाई स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी भरत साहू के निर्देशन में व्याख्याता अंजलि दीवान एवं उषा पटेल के द्वारा उक्त परीक्षा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक गणेश राम चंद्राकार, शिक्षक योगेश कुमार मधुकर, पोखनलाल चंद्राकर एवं डिगेश कुमार ध्रुव उपस्थित थे।