40 डिग्री तामपान वाली कड़ी धूप में पालिका के स्वछताकर्मियों के साथ श्रीमती महिलांग
।कुंजूरात्रेमहासमुंद। चुनाव और अचार सहिता के चलते शहर में प्रभावित हुई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मंगलवार से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने एक बार फिर से कमान संभाली है। 40 डिग्री तामपान वाली कड़ी धूप में पालिका के स्वछताकर्मियों के साथ श्रीमती महिलांग शहर के मुख्य मार्ग के नालियों, डिवाइडर और ओव्हरब्रिज के आसपास स्वच्छता अभियान चलाते हुए सफाई कराई।
श्रीमती महिलांग ने कहा अगर एक महिला के हाथो नगर की कमान हो तो वो शहर को अपने घर की तरह स्वच्छ रखने के साथ ही सजाती भी है। नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि शहरवासियों ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस कर्तव्यों को दिल से और बेहतर तरीके से निभाने का पूरा प्रयास कर रही हूं। उन्होंने शहर को स्वच्छ रखने में पालिका का हर तरह से सहयोग करने की अपील भी की
।