रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का पूरे प्रदेश में चुनाव का दौर जारी है इसी कड़ी में जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर विकास खंड का चुनाव करौवाडीह ओडेकेरा में 14 अक्टूबर को सम्पन्नं हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशी होने एवं आपस में सहमति नहीं हो पाने के कारण चुनाव कराना पड़ा ।विकास खंड जैजैपुर में कुल गांव 111 है जिसमें 99 गांवों में सतनामी समाज निवासरत है।समाज के गांवों से कुल 440 सामान्य मतदाता एवं 24 आजीवन सदस्य बनाये गये थे जिसमें 287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।परिणाम की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज महंत पी एल कोसरिया ने किया
कुल 287 मत वैध पाये गये जिसमें 200 मत खेमराज खटर्जी पूर्व अध्यक्ष को एवं 87 मत भुनेश्वर प्रसाद आजाद को प्राप्त हुआ जिसमें खेमराज खटर्जी जी 112 मत के अन्तर से अध्यक्ष पद के लिये विजयी हुये । ये लगातार चौथे बार अध्यक्ष बने हैं। शेष सभी पद मनोनित किये गये जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती शुकवारा बाई भारद्वाज,सुनील कुमार नारंग,मानसाय टंडन,हरिराम कुर्रे,सचिव चेतन सिंह बंजारे,सह सचिव दिलसाय लहरें,कोषाध्यक्ष रहसलाल दिब्य,प्रवक्त्ता दिलचंद महिलांगे,मिडिया प्रभारी अरूण सोनवानी शामिल हैं।प्रदेश कार्यालय से मुख्य चुनाव अधिकारी राज महंत पी एल कोसरिया प्रवक्त्ता,सहायक निर्वाचन अधिकारी डमरू प्रसाद मनहर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक यादराम हिरवानी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये गये थे।विशेष सहयोगी के रूप में कसडोल संरक्षक राज महंत पी के घृतलहरे एवं श्यामलाल सितारे प्रदेश सदस्य भी शामिल रहे।पूर्व जिला ध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज,एवं करौवांडीह से अंचल के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजिक जन नेता मनहरण मनहर चुनाव सफल बनाने दिन रात लगे रहे।मतदान करने महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये।प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले जी को सफल चुनाव सम्पन्न होने की जानकारी दे दी गयी है।