Blogछत्तीसगढ़

स्काउट गाइड के विभिन्न जिज्ञासा प्रश्नों के उत्तर व करियर मार्गदर्शन किये

स्काउट गाइड को प्रोत्साहित करने पहुचे कलेक्टर लंगेह 

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द: संभाग स्तरीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर डा.भीमराव अम्बेडकर मांगलिक सभागार संजय कानन के पास बागबाहरा रोड महासमुन्द में दिनांक 07.10.2025 से दिनांक 11.10.2025 तक पांच दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस संध्या 6.30 बजे आदरणीय विनय कुमार लंगेह जिलाधीश महासमुन्द, आदरणीय येतराम साहू अध्यक्ष जिला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ महासमुन्द, आदरणीय राहुल चन्द्राकर राज्य मुख्यालय आयुक्त स्काउट्स, आदरणीय जय पवार जिला उपाध्यक्ष,आदरणीय आंनद साहू जिलाउपाध्यक्ष, आदरणीय विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द, आदरणीय रेखराज शर्मा डी.एम.सी.महासमुन्द, आदरणीय नंदकिशोर सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा, आदरणीय पंकज चन्द्राकर जिलाध्यक्ष एथलेटिक्स संघ सभी का स्काउटिंग परम्परा स्कार्फ से स्वागत पश्चात शिविर प्रतिवेदन सन्तोष साहू शिविर संचालक द्वारा शिविर गतिविधियों से अवगत कराया गया। जिलाध्यक्ष येत राम साहू जी द्वारा जिला संघ की ओर से कलेक्टर साहब स्वागत करते हुए कहा आपने हमारे स्काउट गाइड के बच्चों के बीच आने का निमंत्रण स्वीकार किया स्वागत अभिनंदन निसन्देह आपसे हमारे स्काउट गाइड आपके मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से प्रेरित होकर अधिकारी व अच्छे नागरिक बनेंगे। कलेक्टर लंगेह ने स्काउट गाइड से कहा कल रात्रि 10 :30 बजे जब मैं बागबाहरा से वापस लौट रहा था तो देखा कि बच्चे बिल्कुल कतार बद्ध होकर सड़क पर चल रहे सायद केम्प स्थल से अपने आवास में जा रहे होंगे यह देख कर लगा कि जरूर ये बच्चे स्काउट गाइड के ही होंगे मुझे बहुत अच्छा लगा इन बच्चों से जरूर मिलना चाहिए करके येत राम साहू जी जिलाध्यक्ष के आमंत्रण पर आप सभी से मिलने आ गया।बच्चों से जिज्ञासा प्रश्न स्वयं आमंत्रित किये जिससे बच्चे आई ए इस बनने की मार्गदर्शन चाहे जिसे बहुत सहज तरीके से बच्चों का मार्गदर्शन दिए। एक बच्चा पूछा आई ए एस पद कितना जिम्मेदारी होती है आप कैसे मैनेज करते हैं। इसमे कहा जितना बड़ा पद उतना ही जिम्मेदारी बड़ जाती है। चाहे शासकीय सेवक हो या राजनीतिक व्यक्ति हो उन्हें समय मेनटेन करना होता है। वैसे मैं भी आई ए एस एक शासकीय सेवक ही हूँ। इस तरह से बच्चों के बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें कहा आप सभी एक बहुत अच्छे संस्था से जुड़े हो अनुशाषित रह कर कड़े मेहनत करते रहे जरूर सफल होंगे । राज्य पुरस्कार में सभी बच्चों की सफलता की कामना करता हूं।इस पल को यादगार बनाने के लिये बच्चों के साथ फोटो भी खिंचाए। इस केप्म मे आदरणीय टी के एस परिहार राज्य पर्यवेक्षक, आदरणीय पूनमसिंह साहू मुख्य परीक्षक, आदरणीय संतोष कुमार साहू शिविर संचालक, आदरणीय प्रमोद कुमार कन्नौजे जिला सचिव, आदरणीय रामकुमार साहू मुख्यालय आयुक्त,  तुलेन्द्र सागर जिला मीडिया प्रभारी,श्रीमती लीनू चन्द्राकर डी ओ सी गाइड, श्रीमती लीलिमा साहू शिविर संचालक गाइड, श्रीमती लता वैष्णव सहायक एवं दौलत कुमार देवांगन धमतरी, नीरज शर्मा व बसन्त कोसले बलौदाबाजार, लुकेश्वर प्रधान गरियाबंद उक्त विज्ञप्ति प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव एवं तुलेन्द्र सागर जिले मीडिया प्रभारी द्वारा दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button