बर्थडे मनाने से बच्चों के अंतर्मन में मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है – सुखदेव मालेकर
कुंजूरात्रे महासमुंदा सकीय उच्च प्राथमिक शाला चिंगरौद में स्कूल के समस्त बच्चों के द्वारा शिक्षक योगेश कुमार मधुकर का जन्मदिवस बड़े उल्लासमय वातावरण मे धूमधाम के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन समिति के संरक्षक सुखदेव मालेकर ने कहा कि स्कूलों में इस तरह का। कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के अंतर्मन में मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का समुचित विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे यदि किसी अन्य व्यक्ति का जन्मदिन मनाते हैं या खुद का जन्म दिवस रहता है तब उनको किसी दूसरे के माध्यम से अपने जन्मदिवस का बधाई संदेश प्राप्त होने के साथ-साथ यदि उनको उपहार स्वरूप कुछ भेंट प्राप्त होता है तो उनको एक आत्मीय खुशी तथा आत्मीय संतुष्टि मिलती है जिससे बच्चे का मन प्रसन्नचित हो जाता है। ठीक वैसे ही बड़े बुजुर्गों के साथ भी इस तरह कि भावनाएं व्यक्त होती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने कहा कि मेरे जन्म दिवस पर आज मुझे बच्चों के द्वारा तथा शिक्षकों एवम् शाला विकास समिति सदस्यों के द्वारा जो सम्मान एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ है यह मेरा सौभाग्य है। आप सभी के द्वारा दिए गए सम्मान एवम् उपहार को पाकर मेरा हृदय गदगद हो गया। आप सभी के सम्मान एवम् अटूट प्रेम को मैं जीवन भर याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस स्कूल में सेवा देते हुए 11 वर्ष हो गए हैं इस स्कूल में आते ही मैंने सभी बच्चों का जन्मदिवस मनाने की परंपरा का प्रचलन आरंभ किया था साथ ही अन्य बौद्धिक चर्चाओं का आयोजन मेरे द्वारा किया जाता रहा है जिसकी परिणीति रही है कि प्रत्येक वर्ष बच्चों के द्वारा मेरा जन्म दिवस स्कूल परिसर में ही मनाते चले आ रहे हैं। इसके लिए मैं सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं समिति के सदस्यों को हृदय की गहराइयों से पुनः धन्यवाद देता हूं साथ ही सभी बच्चों को मेरा दिल से आशीर्वाद है कि वे अपने जीवन में सदा उन्नति, तरक्की करते हुए सदैव स्वस्थ्य एवम् दीर्घायु रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक पोखन लाल चंद्राकर है ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य कहे जाते हैं बच्चों के अंतर्मन में इस प्रकार के आयोजन करने से उनमें सृजनात्मक क्षमता के साथ-साथ संस्कारिक एवं व्यवहारिक भावनाओं का विकास होता है।
उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू, पालक टीकम निषाद, जमुना साहू सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डीगेश कुमार ध्रुव ने तथा आभार प्रदर्शन योगेश कुमार मधुकर ने किया।
बर्थडे मनाने से बच्चों के अंतर्मन में मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है – सुखदेव मालेकर