वेदमाता गायत्री देवी का हुवा स्थापना दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार
।कुजूरात्रे महासमुन्द तुमगांव धर्म नगरीय तुमगांव में पूरे विधि विधान से माँ जगतजननी वेदमाता गायत्री देवी का हुवा स्थापना दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतारधर्म नगरीय नगर पंचायत तुमगांव में आये दिन अनेक धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम लगातार नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है और बड़े बड़े धार्मिक आयोजन के लिए तुमगांव दूर दूर अंचल तक ।प्रसिद्ध हो रहा है लगातार नगर पंचायत तुमगांव में अनेक धार्मिक अनुष्ठान निरन्तर सम्पन्न हो रहा है जिससे तुमगांव को धर्म नगरीय के रूप में क्षेत्र में पहचान मिली है इसी कड़ी में नगर पंचायत तुमगांव के बगलापारा में गायत्री परिवार व नगर वाशियो जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण कर नगर में वेदमाता गायत्री की भव्य मूर्ति स्थापना गायत्री यज्ञ हवन पूजन प्रसाद भंडारा कर। वेदमाता गायत्री देवी की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें समस्त नगरवासिय जनप्रतिनिधि भक्तगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे नगर वाशियो द्वारा माँ गायत्री देवी की मूर्ति नगर में स्थापित होने के शानदार धार्मिक सफल प्रयास के लिए गायत्री परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि माता गायत्री के स्थापना से नगर में सुख समृद्धि शांति वैभव सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति और आने वाले पीढ़ी को धर्म से जोड़ कर धार्मिक मार्ग में चलने का रास्ता प्रसस्त करेंगी और धर्म से समाज मजबूत होगा समाज से नगर नगर से राज्य राज्य से देश देश से विश्व अर्थात विश्व कल्याण के लिए वेदमाता गायत्री का स्थापना नगर के लिए शुभ कारक होगा यह जानकारी जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति प्रमुख पार्षद धर्मेन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में दी