संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद प्रेस क्लब का भ्रमण व पारिवारिक मिलन कोडार में सम्पन्न महासमुंद प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब परिवार द्वारा पारिवारिक मिलन का समारोह शहीद वीर नारायण जलाशय कोडार बांध परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान पत्रकार साथियों और परिजनों ने कोडार खल्लारी के दर्शन किए और वन चेतना केंद्र पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाया।
निर्धारित समय पर प्रिंट मिडिया के पत्रकारगण परिवार सहित प्रेस क्लब भवन से कोडार स्थित रेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। यहां जलपान पश्चात माता कोडार खल्लारी दर्शन पश्चात वन चेतना केंद्र में बोटिंग की।
भोजन उपरांत कोडार रेस्ट हाउस में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में आयोजित परिचर्चा में शहर की मूलभूत आवश्यकताओं और विकास को लेकर पत्रकार जगत द्वारा आगामी जनप्रतिनिधि के संज्ञान में लाने और उनके द्वारा इस दिशा में पहल की आवश्यकता पर जोर दिया गया। साथ ही बच्चों और महिलाओं ने गीत संगीत और खेलकूद में हिस्सा लिया। और पुरुष वर्ग ने भी उनके साथ प्रत्येक इवेंट में सहभागिता दर्ज की।
टूरिस्ट बस से कोडार बांध पहुंचे और साथ पहुंची नई पीढ़ी कोडार बांध के इतिहास से अवगत हुई। वन चेतना केंद्र में भ्रमण के दौरान प्रकृति की छटा देखी। बच्चों ने झोपडियों पर टंगी कंडिल पर कौतूहल व्यक्त किया। अंत में इस पारिवारिक भ्रमण और मिलन समारोह को यादगार बनाने प्रेस क्लब के प्रत्येक परिवार को एक-एक उपहार देकर इसे क्षण को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। यहां उपस्थित सभी बच्चों को भी उपहार भेंट किए गए।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों यह परिवार एक दूसरे के साथ मिलकर हर्षित है। हम इसी तरह सदैव सुख-दुःख में भी एक दूसरे के साथ हैं। इस सम्मेलन से हमारी एकता और मजबूत हुई है
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रत्नेश सोनी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती, वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले, सालिक राम कन्नौजे, बाबूलाल साहू, उत्तरा विदानी, प्रज्ञा चौहान, जितेंद्र सतपथी, विपिन दुबे, ललित मानिकपुरी, देवीचंद राठी, दिनेश पाटकर, विक्रम साहू, विजय चौहान, अमित हिशीकर, संजय यादव, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर, कुंजू रात्रे, पोषण कन्नौजे के साथ परिजनों में सेवकराम यादव, सुशीला यादव, श्रीमती लता सोनी, श्रीमती शोभा शर्मा, स्मिता डफले, इंदिरा महंती, राखी सोनी, आकांक्षा दुबे, हर्षा हिशीकर, अनिता यादव, लक्ष्मी मानिकपुरी, लक्ष्मी चंद्राकर, जगर बाई रात्रे बच्चों में हर्ष चंद्राकर, आरोही हिशीकर, श्रेयश दुबे, कमलेश रात्रे, आर्यन सोनी, आयांश सोनी, आयुष यादव आदि शामिल रहे।
