Blogछत्तीसगढ़

Design development workshop under Handicraft Sector Skill Development Scheme in village Khaira approved by Ministry of Textiles, Government of India आदेश अंतर्गत

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद। Design development workshop under Handicraft Sector Skill Development Scheme in village Khaira approved by Ministry of Textiles, Government of India आदेश अंतर्गत दिनाक 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिसमे आदिवासी कंडरा परिवार को बाँस शिल्प का डिजाइन प्रशिक्षण देने जशपुर से ट्रेनर आजाद भगत एवं रायगढ़ से पुरण झोरखा पहुँचे है बाँस से उत्कृष्ट सामान लेटर बॉक्स, बक्से, मढ़िया, कुर्शी, गुलदस्ता, ट्रेय, मंदिर, ढोलक, सिंगार बॉक्स, मोबाइल बॉक्स इत्यादि बनाने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान श्रीमती मिथलेश्वरी कंडरा, श्रीमती नंदनी कंडरा, श्रीमती शकुन बाई कंडरा,श्रीमती आरती कंडरा, श्रीमती पुष्पा कंडरा, श्रीमती फुलेशर बाई कंडरा, श्रीमती रचना कंडरा, श्रीमती दशोदा कंडरा, श्रीमती दुर्गा बाई कंडरा, श्रीमती रूचि कंडरा, श्रीमती डेरहीन कंडरा, श्रीमती हेमा बाई कंडरा, श्रीमती नीरा बाई कंडरा, श्रीमती हेमीन कंडरा, श्रीमती बसन्ती बाई कंडरा, श्रीमती सरिता कंडरा, श्रीमती गिरजा बाई कंडरा, किरण कंडरा, कौशिल्या कंडरा, त्रिवेणी बाई कंडरा, श्रीमती दुरपति कंडरा, श्रीमती फुलवाई कंडरा, श्रीमती कोमल कंडरा, श्रीमती रीमा बाई कंडरा, राजेन्द्र कंडरा, भुवनेश्वर कंडरा, जितेंद कंडरा, दिलीप कंडरा, टोमल कंडरा, पुष्कर कंडरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button