रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द दिनांक 17 बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ की हड़ताल आज निरंतर 31 वे दिन जारी रहा,कल कुछ समाचार पत्रों में बिना किसी सबूत के 80 कर्मचारियों की ज्वाइनिंग की भ्रामक जानकारी दी गई थी,जिस समाचार का जिला इकाई संघ द्वारा खंडन किया गया, एवं इसके विरोध में पूरे जिले के 500 कर्मचारियों ने CMHO कार्यालय का घेराव किया,एवम केवल जिला मुख्यालय के कार्यालियन कर्मचारियों जिनकी संख्या केवल 10 से 12 है उन्हे पुनः हड़ताल में वापस आने हेतु निवेदन किया गया, एवं समझाइस दी गई की संघ का साथ नही देने पर भविष्य में संघ द्वारा उक्त कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोई भी सहयोग नही किया जाएगा। नये कर्मचारी जिसकी सेवा अवधि एक साल है वह प्रदेश इकाई निर्णय अनुसार जोइनिंग किये है उनकी संख्या 25 से 30 लगभग है. जिले के सभी कर्मचारियों द्वारा इस संबंध में जमकर नारे बाजी की गई। 18 सितंबर को तुता में जेल भरो आंदोलन रहेगा. शासन प्रशासन की दमन कारी नीति से NHM कर्मी डर नही रहें है, हमारा मांग पुरी करने के लिए गुहार लगा रहें है,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया।उक्त घेराव में जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे के साथ साथ RMA संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी एल मिश्रा,एकेश्वर शुक्ला, डॉ देवेंद्र ठाकुर, उत्तम श्रीवास, दुधश पटेल, डॉ मधुराज देवांगन, लकाक्षमेंन्द्र सिन्हा, CHO प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमल तांडी, जिला सचिव CHO प्रकोष्ठ मीरा ध्रुव,प्रवीण नागदेवे, टेकलाल नायक, परमेश्वर सेन आदि कर्मचारी उपस्थित थे।