राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन जारी
। महासमुंद 07 फरवरी 2024/ कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार सभी अनुभागों में राजस्व शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें समस्त हल्का पटवारियों द्वारा अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के मामलों की ऑनलाईन भुईया में दर्ज करना, नवीन ऋण पुस्तिका बना कर प्रदाय करना, भू-अभिलेखो की नकल प्रदाय करना, नक्शा बटांकन एवं सीमांकन हेतु आवेदन प्राप्त कर निराकरण करना, जाति प्रमाण हेतु वंशावली तैयार कर प्रदाय करना एवं राजस्व से संबंधित अन्य कार्य संपादित किया जा रहा है। जहां ग्रामीण राजस्व प्रकरणों के संबंध में आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। महासमुंद अनुविभाग अंतर्गत 8 फरवरी को ग्राम भुरका, तुमाडबरी, लोहारगांव, बोरियाझर, मुड़ियाडीह, बेन्द्रीडीह, मोरधा, मुढ़मार, कोसरंगी, खैरा, जीवतरा, कोना, जामपाली, तेलीबांधा, छपोराडीह, रायमुड़ा, कोलपदर, सिंघरूपाली, फुलवारी, खम्हारमुड़ा, रूमेकेल, मधुबन, जोबा, दर्रीपाली, मानपुर, केरामुडत्रा, अमलोर, सुकुलबाय, गुडरूडीह परसवानी एवं लहंगर में शिविर का आयोजन होगा।इसी तरह बागबाहरा अनुभाग अंतर्गत ग्राम नर्रा, खट्टी, टेमरी, भलेसर, चिंगरिया, टुहलू, बी.के.बाहरा, मोहन्दी, कन्हारपुरी, बरबसपुर, खुसरूपाली, डोकरपाली, मोंगरापाली (स), दारगांव, खोपली, कौंसरा, तुपकबोरा, सम्हर, भीमखोज, चरौदा, जामली, तमोरा, आमाकोनी, ओंकारबंद एवं दाबपाली में शिविर लगाया जाएगा।