नोनी सुरक्षा योजना हेतु ज्वाइंट खाता नहीं खोले जाने की शिकायत ।
कुंजूरात्रे महासमुंद तेंदूकोनाविषय- नोनी सुरक्षा योजना हेतु ज्वाइंट खाता नहीं खोले जाने की शिकायत ।उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं मेहश प्रजापति पिता श्री महावीर ग्राम बिराजपाली का निवासी हूं मुझे नोनी सुरक्षा योजना हेतु अपने बच्चे एवं मेरे नाम से ज्वाइंट खाता खुलवाने की आवश्यकता है इसके लिए मैं तेंदूकोना के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने गया परंतु वहां बैंक मैनेजर समीर कुमार साहू द्वारा खाता खोलने के इंकार किया जा रहा है। अनेको बार बैंक मैनेजर से खाता खोलने हेतु निवेदन किया गया परंतु बैंक मैनेजर समीर कुमार साहू ने खाता खोलने से मना कर दिया और तुम्हारा खाता हमारे बैंक में नहीं खुल सकता है ऐसा कहा जा रहा है। और मेरे साथ अभ्रदापूर्ण व्यवहार किया गया और कहा गया कि जहां शिकायत करना है कर लो मैं तुम्हारा खाता अपने ब्रांच में नहीं खोलूंगा।
अतः श्रीमान् जी आपसे निवेदन है कि उक्त उक्त बैंक मैनेजर समीर कुमार साहू छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक तेंदूकोना के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर मेरा नोनी सुरक्षा योजना हेतु ज्वाइंट खाता खुलवाने की कृपा करें।
दिनांक 22.05.2024