।तीन माह का वेतन नहीं मिलने से परेशान पालिका कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
।। नगर पालिका परिषद महासमुंद के सभी नियमित कर्मचारी नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले विगत तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण आज से काम बंद, कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नगर पालिका कार्यालय के सामने टेंट लगाकर एक मुस्त वेतन भुगतान की मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं। पालिका में आने वाले हितग्राहियों और आम जनता जो टैक्स जमा करने, राशन कार्ड बनवाने, वृद्धा और निराश्रित पेंशनर सत्यापन करवाने और जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र लेने वाले भटक रहे हैं। उन्हें बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि लगभग सभी टेबल कार्य करने वाले नियमित कर्मचारी कलाम बंद कर, काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं। पूरा निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों के भरोसे पर है जो कि नाम मात्र के औपचारिक खाना पूर्ति के लिए बैठे हैं और हितग्राहियों को कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं। पालिका कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश तिवारी व मीडिया प्रभारी जितेंद्र महंती ने संयुक्त रूप प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत तीन माह जून, जुलाई, और अगस्त का वेतन लंबित है वर्तमान में लगातार तीज त्योहारों का सीजन है, ऐसे में वेतन समय पर न मिलने से कर्मचारी आर्थिक परेशानियों का दौर से गुजर रहे हैं। लगातार हमारे संघ द्वारा उच्च अधिकारियों को अपने परेशानियों से अवगत कराया गया है। आंदोलन से दो रोज पहले अल्टीमेटम भी दिया गया था फिर भी हमारी मांगों की ओर शासन ने ध्यान नहीं दिया। कर्मचारियों ने आगे बताया कि निकाय के प्रायः प्रत्येक कर्मचारी शहर में ही निवास करते हैं वे सभी का परिवार वेतन पर ही आश्रित हैं इसके अलावा और कोई भी दूसरा आय का साधन नहीं है। आज कल मौसमी उतार-चढ़ाव के कारण प्रत्येक घरों में किसी न किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब है, समय पर स्कूली बच्चों का फीस जमा नहीं हो पा रहा है,पालिका के अधिकांश कर्मचारियों का बैंकों से लोन है, वेतन समय पर न मिलने के कारण समय पर बैंक का किस्त जमा नहीं होने से कर्मचारियों का सिविल स्तर खराब हो रहा है और बैंक वाले खातों को होल्ड कर दे रहे है। बाजार का कोई भी व्यवसायिक उधारी पर सामान देने के लिए राजी नहीं होता है। उनका निकाय कर्मचारियों पर से विश्वास उठने जा रहा है। ऐसे बहुत से कारण है जिसके कारण निकाय के कर्मचारीयो का आर्थिक और मानसिक परेशानियों के साथ-साथ उनका सामाजिक स्तर पर भी मान मर्यादाओं पर आघात लग रहा है। अपनी परेशानियों से जूझ रहे कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं परंतु आज तीन माह से भी ऊपर हो जाने पर भी वेतन का भुगतान न होने से परेशान होकर कर्मचारियों ने शासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं । अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि अगर कार्यालय दिवस दो-तीन दिनों में हमारे लंबित वेतन का भुगतान नहीं होता है तो सोमवार से कर्मचारी लाम बंद होते हुए मूलभूत सुविधाओं को भी बाधित करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री करण यादव, मीडिया प्रभारी जितेंद्र महंती, कोषाध्यक्ष गुमान सिंह ध्रुव, सचिव दुर्गेश कुंजेकर, नौशाद बख्श, संपर्क मंत्री अजय शर्मा,सीताराम चेलक, शुभम सोना, महेंद्र जगत, चंद्रशेखर पाटकर, अनिल शर्मा, वीर सिंह, देवकी बाई, नरेश ध्रुव, मुरारी साहू अनुराग गुप्ता आदि कर्मचारी धरना स्थल पर मौजूद थे
