बिजली कटौती व महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना
कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद, 08 जुलाई। प्रदेशभर में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर आज यहां नेहरु चौक में कांग्रेसजनों ने राज्य में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार के विरोध में धरना दिया। धरने को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेताओं ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है तब से जिले के साथ पूरे प्रदेशभर में ‘सांय-सांय’ बिजली कटौती हो रही है।
ग्रामीणों अंचलों में तो अघोषित घण्टों हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण सबसे ज्यादा परेशान हैं। इसके अलावा केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद से सामग्रियों की मूल्य वृद्धि का दौर जारी है। आंदोलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, लक्ष्मी देवांगन, गुरमीत चावला, नीरज जैन, छन्नू साहू, लक्ष्मी सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारीगण और सदस्य मौजूद रहे।