कुजूराम रात्रे
महासमुन्द। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से उत्खनन बन्द हो गया है फिर भी सत्ता परिवर्तन के बाद जिले की कुछ जगहों में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से प्रशासन की नांक के नीचे से चल रहा है रेती घाट हाइवा लोडिंग तो बन्द है लेकिन ट्रैक्टर लोडिंग धड़ल्ले से दिनों दिन चालू है मामला महासमुन्द जिला के लाफिंन कला गांव का है जहाँ बिना पंचायत के N.O.C.(अनुमति) के रेती का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है सुबह 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ट्रैक्टरों की लाइन लग जाती है और आते वक्त उन ट्रैक्टरों की स्पीड तो देखते ही बनती है मानो वंदे भारत ट्रैन की स्पीड क्या होगी.
ट्रैक्टर ड्राइवरों को आम जनता की चिंता नही है अभी हाल में आज सुबह के टाइम एक छोटा बच्चा ट्रैक्टर के नीचे आते आते बचा क्या जब तक किसी भी मौत नही होगी तब तक शासन प्रशासन अवैध उत्खनन होते देखता रहेगा ? हाल चिंगरौद घाट को जिला कलेक्टर द्वारा बंद कराया गया था जिसके बाद लाफिंन कला घाट को चालू कर लिया गया जिस रास्ते 150-300 ट्रैक्टर दिन भर में निकल रहें है वह रास्ता में सरकारी कर्मचारियों के निवास है, सरकारी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, स्कूल,कॉलेज जाने का रास्ता है फिर भी दिन दहाड़े ट्रैक्टरों का आवागमन है.
लाफिंन कला में सरपंच से बात करने पर बताया गया कि हम घाट नही चला रहे गाँव के मोहित साहू, हरीश साहू, भूपेन्द्र साहू घाट चला रहे है पंचायत एवं ग्रामवासियो का का इसमें कोई हाथ नही है।