कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,हनुमान जयन्ती के अवसर पर बेलसोंडा स्थित नगर पालिका के फिल्टर प्लान्ट के हनुमान मंदिर, वार्ड नं. 14 के हनुमान मंदिर, वार्ड नं. 16 स्थित गौरा चौरा में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, नगर पालिका के पार्किंग स्थल के मंदिर एवं मोंगरा स्थित आदिश्वर राईस मील में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी शामिल होकर पूजा अर्चना की
उपाध्यक्ष राठी ने हनुमान जयन्ती की बधाई एवं शुभकामनाए.ं देते हुये कहा कि भगवान हनुमान के जीवन से हमे वीरता की सीख मिलती है उनकी राम भक्ति विश्व प्रसिद्ध है अष्ठसिद्धि नवनिधि के रूप में पूजे जाते है इनका वेग पवन के समान है हमें उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है कि निष्ठा, भक्ति, वीरता और बुद्धिमता को अपनाये तथा जीवन को सार्थक करें। उन्हे अमरत्व का वरदान प्राप्त है इसलिए आज भी वे हमारे बीच में है।
