देवीचन्द राठी द्वारा किया गया। लगभग 50 महिलाओं ने फार्म लिया है।
।महासमुन्द,महतारी वंदन योजना के तहत वार्ड क्र. 10 आंगनबाड़ी केन्द्र में आवेदन फार्म भरने का शुभारम्भ नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद देवीचन्द राठी द्वारा किया गया। लगभग 50 महिलाओं ने फार्म लिया है। पार्षद देवीचन्द राठी ने बताया कि मातृशक्ति में खुशी की लहर है सभी में भारी उत्साह देखा गया। लेकिन फार्म भरने में निवास प्रमाण पत्र को लेकर महिलाओं को भ्रम की स्थिति है उन्हे निवास प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत नही है राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति को संलग्न करना ही निवास प्रमाण पत्र है स्थानीय होने का प्रमाण है विवाह प्रमाण पत्र के लिए पार्षद प्रमाणित करेगा। पार्षद द्वारा प्रमाण प्राप्त से विवाह प्रमाण पत्र जारी हो जायेगा। अगर किसी के पास फार्म न हो तो मेरे कार्यालय से विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
आंगनबाड़ी केन्द्रांे मे फार्म मतदान केन्द्र के अनुसार मतदाता सूची देखकर दिया जा रहा है। प्रशासन इस विषय में समाचार जारी करे तथा नगर पालिका से पुरे शहर में मुनादी करायी जाये कि किस मतदान केन्द्र का मतदाता सूची आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध है इससे महिलाओं को परेशानी कम होगी तथा फार्म लेने व भरने में सुविधा होगी। आवेदन फार्म के शुभारम्भ पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राखी दुबे व वार्ड की महिलायें उपस्थित थी।