आबकारी विभाग महासमुंद के द्वारा 24 लीटर महुआ शराब जप्त
कुंजूरात्रेमहासमुंद महासमुंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी निधीष कुमार कोष्टी के मार्गदर्शन में दिनांक 18.06.24 को आबकारी वृत्त बागबाहरा टीम द्वारा अलग अलग जगहों पर छापामार कार्यवाही की गई –
ग्राम बांसकांटा थाना कोमाखान के निवासी
1. ईश्वर निराला पिता मोहनू के आधिपत्य से कुल 07 लीटर महुआ शराब कीमती 1400 रु.
2. रामदयाल निराला के आधिपत्य तीन जरीकेन में कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रू, एवं 90kg महुआ लाहन कीमती 4500 रू जप्त किया गया एवं मौके पर महुआ लाहन को गवाहों के समक्ष नष्ट किया गया।
उक्त प्रकरणों में अधिक मात्रा में अवैध शराब का धारण करना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) 59 (क) का गैरजमानतीय प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं रिमांड लेकर जेल दाखिल कराया गयावहीं
3. नरेन्द्र निराला के आधिपत्य से एक प्लास्टिक बॉटल में कुल 02 लीटर महुआ शराब कीमती 400 रू जप्त किया जाकर विवेचना में लेकर आबकारी अधीनियम की धारा 34(1)( क) का प्रकरण कायम किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर ,आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र के नेतृत्व में आबकारी टीम महासमुंद का विशेष योगदान रहा।