कुंज कुमार रात्रे रिपोर्ट
महासमुंद विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय महासमुंद में रक्तदाता दिवस मनाया गया जिसमें रक्तदान के अलावा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन प्रमुख था जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
सम्मान समारोह में 10 वर्षों से सेवा कार्य में लगे हुए संस्था मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति महासमुंद, श्री बालाजी कृष्ण गोपाल सेवा समिति महासमुंद और मां चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा को सम्मानित किया गया। संस्था के सभी सदस्य रवि साहू , गुलाब ठाकुर,हर्ष कुंजाम, राहुल साहू, ओमप्रकाश साहू,संतोष सेन, सूरज ठाकुर, शंकर पांडे, इंद्रजीत सोनवानी, हर्ष पटेल उपस्थित रहे।
इनमें रक्त कोषालय के स्टाफ सुनील साहू, भागवत चंद्राकर, खिलेश चंद्राकर, मुन्ना लाल चक्रधारी, तेजप्रताप धीवर, देव कुमार, मोनिका, त्रिलोका ठाकुर गोपाल बारीक, कुसुम साहू उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष रवि साहू , गुलाब ठाकुर और संतोष सेन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए संस्था की ओर से सभी रक्तवीरो और रक्तमित्रो को विश्व रक्तदाता दिवस की बधाई दी साथ ही 18 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों से रक्तदान कर रक्तदान को बढ़ावा देने और लोगो को रक्तदान के लिए फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए अपील किए।