ग्राम भोरिंग से अछोली पहुंच मार्ग में आम जनता को चलना मौत के रास्ते से गुजरने के समान है
कुंजूरात्रे महासमुंद भोरिंग से अछोली पहुंच मार्ग में आम जनता को चलना मौत के रास्ते से गुजरने के समान है साथियों इस मार्ग में लगातार 5 वर्षों से डी डी बिल्डर कंपनी स्थापित हुई हैं और इसी रोड से उस कंपनी की सभी भारी वाहन इस रोड से गुजर कर चलता है जिसके कारण पूरा रोड खराब हो चुका है और ग्राम अछोली में पत्थर खदान होने के कारण वहां से बहुत सारी भारी वाहन गाड़ियां इस रोड से गुजरते हैं और लंबे समय से अछोली भोरिंग की आम जनता का मांग रहे हैं रोड को बनाने के लिए लेकिन नहीं बन पा रहा है ।
1 वर्ष पहले हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा इस रोड को बनवाने के लिए रोड पर धरना दिया था तब शासन प्रशासन के कुछ लोग आकर रोड को बनवाने का आश्वासन दिया था परन्तु आज तक यह रोड नही बन पाया है शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है हम समस्त ग्रामवासी शासन प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं कि इस रोड को अति शीघ्र बनवाने का कष्ट करेंगे
ग्राम प्रमुख गण सत्यप्रकाश साय, लिंकन जान नोटरी, ओशराम ढीढी, हर्ष प्रताप मन्नाडे, दिनेश साहू , सैनजी ढीढ़ी सीतल चतुर्वेदी