कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,बिन्नी बाई सुपर मार्केट सब्जी बाजार में गंदगी को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी निरीक्षण करने पहुंचे भारी गंदगी कचरा को देख कर सफाई प्रभारी दिलीप चन्द्राकर एवं सफाई मेट जीतू सोनी को सफाई दल के साथ स्थल पर बुलाकर पुरे मार्केट की सफाई करने का निर्देश दिया गया। राठी ने सब्जी व्यापारियों से भी कहा कि सब्जी की गंदगी फैलाये नही। शौच एवं प्रसाधन के लिए नगर पालिका द्वारा बनायें शौचालय का उपयोग करें। सफाई व्यवस्था में हर सब्जी व्यापारी को सहयोग करना आवश्यक है। कही भी कचरा न फेंके। सफाई प्रभारी को कहा गया कि मार्केट में कचरा एक जगह डालने के लिए ट्राली रखे जिससे लोग ट्राली में कचरा डाल सके इससे दधर उधर लोग कचरा नही फैलायेंगे तथा नियमित प्रतिदिन मार्केट की सफाई आवश्यक है। बाजार के व्यापारी समुदाय के लोग उपस्थित थे।