ग्राम ब्रम्हानडीह, कोमाखान के दुकान में चोरी करने वाला 01 आरोपी महासमुन्द पुलिस की गिरफ्त में।
कुंजूरात्रेमहासमुंद घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.05.2024 को प्रार्थी प्रदीप शर्मा सा. ग्राम ब्राम्हनडीह, कोमाखान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.05.2025 को के रात्रि 08ः30 बजे किराना दुकान शटर को गिराकर अंदर खाना खाने चला गया। खाना खाकर देखा तो दुकान का शटर उठा हुआ था और जिस दराज में पैसा रखता हूॅ वो गायब था तब सीसीटीवी फूटेज देखा तो एक व्यक्ति मेरे गल्ला (दराज) जिसमें पैसा रखता हूॅ उसको निकाल कर चोरी कर सामने खडी स्वीफ्ट ग्रे रंग की कार क्रमांक CG 04 PC 0524 में रखकर भाग गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोमाखान में अपराध/धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी के बताये अनुसार स्वीफ्ट कार क्रमांक CG 04 PC 0524 को राजिम मोड, महासमुन्द के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिससे पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम मनीष सिंह राजपूत पिता परमेश्वर सिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष सा. भरेंगा भाठा थाना अभनपुर जिला रायपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गयां जिससे टूट गया और अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि प्रार्थी के सटर उठाकर दुकान अंदर घुस कर किराना दुकान के गल्ला (दराज) को चोरी कर अपने कार क्रमांक CG 04 PC 0524 में भाग गया था। आरोपी के कब्जे से 1500 रूपये नगदी रकम व दराज को कोमाखान मे फेक देना बताया। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी के विरूध्द थाना कोमाखान में अपराध धारा 457, 380 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।