वार्ड नं. 10 पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के वृद्धा पंेशन सुखद सहारा एवं अन्य सभी पेंशन
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद महासमुन्द,वार्ड नं. 10 पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के वृद्धा पंेशन सुखद सहारा एवं अन्य सभी पेंशन जो दो माह के लंबित थे वे सभी हितग्राहियों के बैंक खातों में त्ण्ज्ण्ळण्ैण् नगर पालिका एवं समाज कल्याण विभाग से किया जा रहा है दीपावली के पहले हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल ल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय बैठक में प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के आगमन पर उन्हे ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि गरीबों का पेंशन लंबित है जिस प्रर शीघ्र कार्यवाही कर 15 दिनों के अन्दर सभी के खातें में पेशन राशि पंहुच रही है पार्षद राठी ने गरीबों के पेंशन के लिए तत्काल कार्यवाही पर प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त किया और राठी ने आगे बताया कि कांग्रेस के शासनकाल मे स्वीकृत राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि जो 2 – 3 वर्षो से लंबित है अब तक हितग्राहियों के खाते में नही पहुंच पा रही थी। यह राशि मुखिया के निधन पर गरीब परिवार के आश्रित को 20000 हजार रू. दिया जाता है जिसके लिए भी प्रयास किया गया तथा सभी लंबित हितग्राहियों के खातें में राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि पहंुच गई है। इस योजना के हितग्राहियों से अनुरोध है कि किसी के झांसे में आकर रिश्वत न दे आपके बैंक खाते में यह राशि समाज कल्याण विभाग से सीधे जायेगी। कांग्रेस शासनकाल के राशि का अभी भुगतान हो रहा है। जनता समझे कि कांग्रेस की सरकार केवल अपना जेब भरने का कार्य करती है जनता के हित से कोई सरोकार नही था।
राठी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से भी कहा है कि गरीबों के राशन कार्ड बनाने मे बड़ी धांधली चल रही है। पार्षद अगर किसी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनाने जाते है तो नियमों की दुहाई दी जाता है। दुसरे तरफ दलालों के माध्यम से मोटी रकम लेकर गरीबी रेखा का राशन कार्ड जारी किया जा रहा है। अगर ये हरकत और मनमानी जारी रही तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी का शीघ्र घेराव किया जावेगा तथा राज्य सरकार को शिकायत की जावेगी गरीबों के साथ अन्याय, धोखाधड़ी भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जावेगा।