कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने आज राजस्व प्रभारी दिलीप चन्द्राकर से जानकारी ली गई राजस्व विभाग की वसुली की। 31 मार्च तक पुराना और वित्तीय वर्ष की वसुली 751 लाख मं मात्र 321 लाख रू लगभग हुई जो 50 प्रतिशत से भी कम है। प्रभारी को निर्देश दिया गया कि छ.ग. शासन ने वसुली के लिए 1 माह का समय बढ़ाया है इस माह के अन्दर ज्यादा से ज्यादा वसुली सम्पत्ति व समेकित कर की करे। श्री राठी ने छ.ग. शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का धन्यवाद ज्ञापित किया कि पुरे प्रदेश में नगरीय निकायों की वसुली के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया अब एक माह तक वसुली में अतिरिक्त भार नही लगाया जावेगा। पहली बार जनता के टेक्स जाम करने में छूट मिली है। पिछली कांग्रेस सरकार ने किसी प्रकार की छूट नही दी थी। शहर में जलकर की बकाया ज्यादा है। जल विभाग को वसुली पर ध्यान देवे। श्री राठी ने शहर की जनता से अपील करते हुये कहा कि छ.ग. शासन ने सम्पत्ति कर वसुली में एक माह का इजाफा किया है आप शिघ्र ही अपने जलकर, समेकित व सम्पत्ति कर जमा कर नगर पालिका को सहयोग प्रदान करें।

