रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद/- शासकीय उच्च प्राथमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला चिंगरौद के संयुक्त तत्वाधान में देशव्यापी साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के तृतीय दिवस पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरी निकाय स्तरीय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं तिलक लगाकर उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं पूर्व माध्यमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतराम पटेल ने कहां कि शासन के द्वारा चलाए जा रहे साक्षरता मिशन और साक्षरता सप्ताह, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल हैं। साक्षरता मिशन का उद्देश्य लोगों को पढ़ने और लिखने की क्षमता प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में सुधार कर सकें और समाज में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
उद्बोधन की इसी कड़ी में प्राथमिक शाला के अध्यक्ष मनोहर पटेल ने साक्षरता मिशन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उन सभी लोगों तक शिक्षा पहुंचाना है जो अभी तक शिक्षा से वंचित हैं। इसके कारण लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे वे अपने जीवन में सुधार कर सकें।
इसी कड़ी में ग्राम चिंगरौद की पंच केसरी कोसरे ने कहा कि शासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं इस महत्वपूर्ण अभियान के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। साक्षरता मिशन का उद्देश्य महिलाओं को भी शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझ सकें।
शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए साक्षरता सप्ताह का महत्व एवं आवश्यकता को बताते हुए कहा कि इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। लोगों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझने में मदद मिलेगी साथ ही साथ सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन आएगा एवं शिक्षा के माध्यम से सभी लोग अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा साक्षरता अभियान के तहत प्रेरक नाटक “नशाखोर डमरू की समझदारी” कक्षा सातवीं के छात्र मिथिलेश साहू, बॉबी ध्रुव एवं साथी के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा छात्राओं के द्वारा साक्षरता एवं देश भक्ति रिकॉर्डिंग गीत के माध्यम से नृत्य कर सबका मन मोह लिया। जिसमें कक्षा आठवीं से दामिनी, तनुजा,राधिका,सीमा, डॉली कक्षा सातवीं से राधिका, तेजस्विनी, कक्षा छठवीं से लिलेश्वरी, सती यादव एवं कुमकुम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेनगंगा निषाद, मोतिम बाई विश्वकर्मा, पवन कुमारी निषाद भूतपूर्व पंच, वरिष्ठ शिक्षक कोमल राम निषाद, पोखनलाल चंद्राकर शाहिद समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार मधुकर ने तथा आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दीपक राम सिन्हा ने किया।