छत्तीसगढ़

केंद्रीय बजट जनहितैषी नहीं बल्कि कारपोरेटिव बजट: राशि महिलां

इमली भांठा मुख्य मार्ग के डामरीकरण के लिए किया भूमिपूजन

 

,महासमुंद। गुरुवार को वित्तमंत्री डॉ निर्मला सीतारमण द्वारा देश के लिए प्रस्तुत अंतिरिम बजट को महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने जनहितैषी की बजाए कारपोरेट बजट बताया। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में पेश होने वाले बजट को लेकर जनता को सरकार से बहुत उम्मीदें थीं। पर बजट से जनता को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी है। चालू वित्तीय वर्ष में 18 लाख करोड़ रुपये का बजट घाटा वाला है। उन्होंने कहा कि अंतिरिम बजट पर वित्तीय मंत्री श्रीमती रमण को अच्छे भाषण की अपेक्षा थी पर उनका बजट भाषण बहुत छोटा और निराशाजनक रहा। भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा शामिल नहीं है। देश की जनता बढ़ती महंगाई से राहत की उम्मीद में थी पर जनता को इससे भी राहत नहीं मिली। चुनाव के समय मोदी सरकार अपनी विफलता को सफलता के रूप में पेश करेगी। बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कुछ खास नहीं है। भाजपा सरकार में देश की जनता को सबसे अधिक मार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों से पड़ी है जिससे राहत की उम्मीद थीं पर उससे भी मोदी सरकार ने राहत नहीं दी। श्रीमती महिलांग ने कहा कि बजट में राज्यों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाती है पर छग के लिए ऐसी कोई घोषणा नहीं है। जबकि राज्य में भाजपा के डबल इंजन की सरकार है। बजट में विशेष पैकेज की घोषणा न होना छग की जनता के साथ छलावा है। मोदी सरकार ने बजट में जनता की बजाए केवल कारपोरेटरों पर ज्यादा फोकस

इमली भांठा मुख्य मार्ग के डामरीकरण के लिए किया भूमिपूजन,

नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा डामरीकरण से इमली भांठा क्षेत्र के वार्डवासियों को मिलेगी राहत

महासमुंद। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने शहर के पटरीपार स्थित इमली के मुख्य मार्ग में डामरीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। नपाध्यक्ष ने कहा शहर के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध है। शहर में जनहित से जुड़ी समस्या के लिए हमेशा प्रयासरत थीं, है और रहेगी। ,भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, सभापति बबलू हरपाल, राहुल चंद्राकर, पार्षद देवीचंद राठी, राजू चंद्राकर भाजपा नेता हनीश बग्गा, गोविंद, अजय थवाईत, नासिर खान, बंशी साहू और पप्पू वर्मा मौजूद रहे। ज्ञात हो कि एकता चौक से इमली भांठा तक का मुख्य मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे हो गए और कई जगहों से डामर की परत भी उखड़ चुकी है जिससे नागरिक परेशान हैं। नागरिकों की समस्या को देखते हुए नपाध्यक्ष ने मार्ग में डामरीकरण के लिए जोर दिया था जो आज भूमिपूजन के साथ ही पूरा हो गया। अब नागरिकों को बेहतर सड़क मिलेगी जिससे उनका आवागमन सुगम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button