संपादक कुंज कुमार रात्रे
आज जिला महासमुंद में दिनाक 3 मार्च 2025 को बी.आर.सी. महासमुंद में एक दिवसीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चो के पालक/अभिभावकों का एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण जिसमे दिव्यांगता की पहचान कैसे करे और उनके लिए क्या क्या एक्ट बनाये गए है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया | इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर बी.आर.पी. सुश्री अनीता निर्मलकर और श्रीमती रम्भा जयसवाल रहे |सहायक परियोजना समन्वयक डी एन जांगड़े विशेष शिक्षक महासमुंद से मती तुलसी साहू और साईटसेवर्स इंडिया से जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार निषाद उपस्थित थे |इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समावेशी शिक्षा को कैसे सफल बनाये और दिव्यांगता की पहचान कैसे करे उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया |इस प्रशिक्षण में महासमुंद जिला से सराईपाली ,बसना,बागबाहरा,और महासमुंद विकासखंड से कुल 62 पालक उपस्थित रहे | यह प्रशिक्षण जिला महासमुंद के जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ |