संपादक कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द,नगरपालिका मे कार्यरत सफाई दीदियां एवं मित्रों के अवकाश को लेकर नगरपालिका प्रशासन के बीच गतिरोध को दूर करने के लिए वार्ड नं. 14 के नवनिर्वाचित पार्षद देवीचन्द राठी सफाई दीदियों के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा कर समाधान निकालने के लिए कहा।उल्लेखनिय है कि शासन के द्वारा सफाई दीदियों एवं मित्रों को सप्ताह में एक दिन अवकाश व माह में एक दिन सी.एल. अवकाश की घोषणा की गई थी। लेकिन पालिका प्रशासन ने रोस्टर में अवकाश जारी किया है जिसे सफाई दीदी मानने को तैयार नही है क्योकि इससे अवकाश का उद्देश्य पूरा नही हो रहा है क्योकिं एक रिक्शा मे दो सफाई दीदी चलते है जिसमें से एक को अवकाश दिया जावेगा। दूसरे को बाद में इस कारण उस सफाई मित्र को अपने ही रिक्शा को अकेले चलाना पड़ेगा जो कि अनुचित है। पार्षद देवीचन्द राठी ने सी.एम.ओ. से कहा कि एक रिक्शा के दोनों सफाई दीदी को एक ही दिन अवकाश दिया जाये जिससे अवकाश का लाभ उन्हे मिल पायेगा। इस पर सहमति बनी है तथा स्वच्छता प्रभारी नौसाद को नये अवकाश प्लान बनाने के लिए सी.एम.ओ. ने कहा सी.एम.ओं. से पार्षद राठी ने चर्चा के दौरान अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण पर भी चर्चा की एवं वार्ड नं. 14 के नाली सफाई की खराब हालत पर चिंता जाहिर की गई। तुमगांव रोड के ढाल पर नाली का पानी रोड पर आ रहा है गोबर से नाली पटी हुई है शीघ्र सफाई टीम लगाने के लिए कहा गया।


