ग्राम पंचायत लाफिनखुर्द में स्वस्थ्य पंचायत की थीम को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी
ग्राम पंचायत में स्वस्थ पंचायत थीम के अंतर्गत पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो सूरज ने बताया कि अगले 7 दिनों में फोरम की सहायता एवं सामुदायिक सहयोग से ग्राम पंचायत में जन-सजकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे एनीमिया, एएनसी जांच के लिए प्रेरित एवं टीबी के उन्मूलन के प्रति जागरूकता रैली, किशोरी स्वास्थ्य एवं स्कूलों में हैंड वॉशिंग स्कूल में स्वास्थ को लेकर ड्राइंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।
ग्राम पंचायत सरपंच देव कुमार टंडन ने बताया कि जीपीडीपी के अंतर्गत 9 थीम जिसमें स्वास्थ पंचायत थीम को ग्राम पंचायत में लागू किया गया है एवं भविष्य में फोरम के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति सजकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत से सरपंच, सचिव, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रोजगार सहायक, युवा वर्ग, शिक्षक एवं गांव के वरिष्ठ जन मौजूद थे।
ग्राम पंचायत में फोरम के गठन के लिए पीरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो सूरज, शुभम, प्रवीण, आकांक्षा एवं श्रुति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।