संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देशानुसार आज पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे द्वारा फिंगर प्रिंट प्रशिक्षण के एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के सभी अभियोजन कार्यालय, कोर्ट मोहर्रिर एवं थानो से आये अधिकारी एवं कर्मचारियों को गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशो के दोनो हाथों की आदर्श अंगुली चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध एवं घटना स्थल में अंगुलि चिन्हो को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के चर्म पोर को सुरक्षित करने एवं *(*National Automatic Fingerprint Identification System* ) योजना के संबंध में दिनांक 25.01.2025 को पुलिस नियत्रण कक्ष महासमुंद के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया
इससे आरोपी के बारे में आनलाईन* फिंगर प्रिंट मिलान कर त्वरित आरोपी के बारे में जानकारी मिलेगी। पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था। अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जायेगा एवं मिलान भी आनलाईन किया जायेगा उसी के संबंध में आज के कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से काफी देर तक फिंगर प्रिंट के संबंध में चर्चा हुआ एंव उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा श्री राकेश नरवरे जी से सवाल भी किये जिसका समुचित समाधान करते हुये उनके सवालो का विस्तृत जवाब दिया गया जिससे महासमुंद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार से फिंगर प्रिंट लेते समय सचेत होकर बिना साक्ष्य को हानि पहुचाये कैसे फिंगर प्रिंट लिया जा सके बताया गया ताकि घटना का पूर्ण रूप से सही निरीक्षण कर अपराधी को पकड़ा जा सके एवं पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके के संबंध में जानकारी दी गई। अभी तक सीसीटीएनएस के माध्यम से आनलाईन एफआईआर. ही लिया जा रहा था अब से आनलाईन फिंगरप्रिंट भी लिया जायेगा। एवं इस प्रकार की प्रशिक्षण महासमुंद पुलिस द्वारा समय समय पर पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षण दिया जाकर आधुनिकता की ओर बढ़ता रहेगा।
उक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय नेफिस शाखा एवं थाना/चौकी के कुल 50 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किये ।